मंडी : गांधी जयंती पर मंडी में होंगे विशेष कार्यक्रम,

0
11
Gandhi-Jayanti-tatkalsamchar.com
Mandi: Special programs will be held in Mandi on Gandhi Jayanti.

 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर 2 अक्तूबर को मंडी जिला में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन समाज के विभिन्न वर्गों के सहयोग से महात्मा गांधी के प्रति अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विविध गतिविधियां आयोजित करेगा। इस मौके मंडी शहर में प्रभात फेरी निकालने के अलावा गांधी भवन में सर्वधर्म समभाव कार्यक्रम का आयोजन होगा। सेरी मंच से स्वच्छता ही सेवा मुहिम की शुरूआत भी की जाएगी।


उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने यह जानकारी गुरुवार को गांधी जयंती के आयोजन से जुड़े प्रबन्धों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि 2 अक्तूबर को मंडी शहर में सुबह 6 बजे प्रभात फेरी से गांधी कार्यक्रमों का शुभारंभ होगा, जिसमें विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्यों कॉलेज के विद्यार्थियों व भजन मंडली गायकों के अतिरिक्त सभी वर्गों के लोग व मंडी वासी भाग लेंगे।

प्रभात फेरी सेरी मंच से आरंभ होकर कन्या विद्यालय समखेतर से बालकरूपी मंदिर, चौहाटा बाजार, सनातन धर्मसभा व पोस्ट ऑफिस रोड़ से होते हुए गांधी चौक तक जाएगी, जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया जाएगा।


इसके उपरांत चौहाटा स्थित गांधी भवन में सर्वधर्म समभाव सभा का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर भाषा कला संस्कृति विभाग के कलाकारों तथा स्थानीय नागरिकों द्वारा भजन-कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा इसके बाद सेरी मंच पर स्वच्छता ही सेवा मुहिम की शुरूआत की जाएगी।
उपायुक्त ने गांधी जी के जीवन व कर्तृत्व को लेकर स्कूली बच्चों के ज्ञानवर्धन के लिए गांधी जी पर निबंध व चित्रकला प्रतियोगिताओं के आयोजन को भी कहा।

यह प्रतियोगिताएं शिक्षा विभाग के सौजन्य से जूनियर और सीनियर श्रेणियों में ऑनलाईन आयोजित की जाएंगी।।
बैठक में सहायक आयुक्त संजय कुमार, डीएसपी राजेश कुमार, गांधी भवन संस्था से कृष्णा टंडन, नामधारी संगत ट्रस्ट से हरदीप सिंह सहित अन्य प्रबुद्धजन व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here