मंडी : जिला प्रशासन ने ब्यास सदन में बनाया ऑक्सीजन बैंक

0
11
Tatkal Samachar
Mandi: District administration built oxygen bank in Beas Sadan

कोरोना संक्रमित रोगियों की मदद में होगा उपयोगी
मंडी, 19 मई । मंडी जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमित रोगियों की मदद के लिए ब्यास सदन भ्यूली में एक आॅक्सीजन बैंक स्थापित किया है। जिला रेडक्राॅस सोसाइटी के सहयोग से बनाए गए इस बैंक में दानी सज्जनों व समाज सेवी संस्थाओं से प्राप्त आॅक्सीजन सिलेंडर, पल्स आॅक्सीमीटर, थर्मामीटर, मास्क व अन्य कोरोना से ग्रस्त मरीजों के लिए स्वास्थ्यवर्धक उपकरण इत्यादि एकत्र किए जाएंगे। यह उपकरण जरूरतमंद कोरोना संक्रमित मरीजों को वापसी की शर्त के साथ जारी किए जाएंगे। यह जानकारी उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने दी।
उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि इच्छुक दानवीर आॅक्सीजन बैंक में कोरोना संक्रमित रोगियों की मदद के लिए आॅक्सीजन सिलेंडर, पल्स आॅक्सीमीटर, थर्मामीटर, मास्क व अन्य स्वास्थ्यवर्धक उपकरण दान देने के लिए रेडक्राॅस सोसाइटी के सचिव ओपी भाटिया के मोबाइल नंबर 94180-66900 अथवा उपायुक्त कार्यलय मंडी के सहायक नियन्त्रक (वित्त एवं लेखा), देवेन्द्र कुमार के मोबाइल नम्बर 9882251805 पर संपर्क  कर सकते हैं।
इस तरह पाएं बैंक से सुविधा
कोरोना प्रभावित मरीजों के अभिभावक अथवा परिचर मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी व सम्बन्धित खण्ड चिकित्सा अधिकारियों की संस्तुति पर आॅक्सीजन बैंक से सुविधाओं को प्राप्त कर सकेंगे। उपकरणों की प्राप्ति व वापसी के लिए रेडक्राॅस सोसाइटी के सचिव ओपी भाटिया के मोबाइल नंबर अथवा उपायुक्त कार्यलय मंडी के सहायक नियन्त्रक (वित एवं लेखा), देवेन्द्र कुमार के मोबाइल नम्बर पर संपर्क किया जा सकता है। वहीं खंड स्तर पर एकत्र स्वास्थ्य सामग्री को संबंधित बीडीओ जारी करेंगे।
खंड स्तर पर ये रहेगी व्यवस्था
यदि कोई दानी सज्जन जिला मुख्यलय तक नहीं पहुंच सकते तो वें अपने सम्बन्धित उप-मण्डलाधिकारी (ना0) या खण्ड विकास अधिकारी या सम्बन्धित ग्राम पंचायत अथवा रेडक्राॅस के वालंटीयर सामाजिक आपातकालीन स्वयंसेवक (सर्व) से सम्पर्क कर सकते हैं। जो भी दानी सज्जन सम्बन्धित ग्राम पंचायत अथवा सामाजिक आपातकालीन स्वयंसेवक (सर्व) के माध्यम से दान दें वे सामान की रसीद अवश्य लें जोकि पंचायत सचिव द्वारा जारी की जाएगी।
पंचायत सचिव द्वारा एकत्र सामान को सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी कार्यालयों में पंहुचाया जाएगा । इसे खण्ड विकास अधिकारी, संबंधित उप-मण्डलाधिकारी (ना0) की संस्तुति से जारी करेंगे।
इस तरह भी कर सकते हैं मदद
उन्होंने कहा कि यदि इच्छुक दानवीर व्यक्ति अथवा संस्थाएं सहायता राशि देकर कोरोना संक्रमित रोगियों व संकटग्रस्त परिवारों की मदद करना चाहते हैं तो वे रेडक्राॅस सोसायटी के बैंक खाते में सहायता राशि भेज सकते हैं। कोई भी व्यक्ति उपायुक्त एवं अध्यक्ष भारतीय रेडक्राॅस सोसायटी, जिला शाखा मंडी, खाता नंबर 3377000104129588, आइएफएससी कोड पीयूएनबी 0337700, पंजाब नेशनल बैंक, शाखा स्कूल बाजार मंडी, हि.प्र., के नाम से सहायता राशि आॅन लाईन जमा करवा सकता है। इस पुनित कार्य में भागीदार बनें।
दान की जानकारी जरूर करें शेयर
यदि कोई दानी सज्जन किसी भी प्रकार का सामान या राशि दान करते हैं तो उसकी पूर्ण जानकारी वाट्सऐप नंबर 94180-66900 और ई-मेल आईडी रेडक्राॅस मंडी एचपी एट दी रेट जीमेल डाॅट काॅम  redcrossmandihp@gmail.com     पर अवश्य भेजें।
दानवीरों का आभार
उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमित रोगियों की सहायता में प्रशासन को मंडी जिला के दानी सज्जनों का बहुत सहयोग मिल रहा है। उन्होंने इसके लिए सभी दानवीरों का आभार जताया।
घर-घर जाकर जान रहे रोगियों का हालचाल
वहीं अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि जिला प्रशासन व जिला रैडक्राॅस सोसायटी, मंडी जिले में समस्त चिकित्सा संस्थानों को आॅक्सीजन सिलेंडर, पल्स आॅक्सीमीटर, थर्मामीटर, मास्क व अन्य कोरोना से ग्रस्त मरीजों के लिये स्वास्थ्यवर्धक उपकरण उपलब्ध करवाने में जुटे हैं। साथ ही घर पर आइसोलेट हुए मरीजों का हालचाल जानने व स्वास्थ्य परामर्श के लिए घर-घर जाकर रोगियों व उनके परिजनों से मुलाकात की जा रही है। उन्हें स्वच्छता किटें भी प्रदान की जा रही हैं।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here