Manadi News: जिला निर्वाचन अधिकारी ने साइकिलिंग एक्सपीडिशन को किया रवाना 

0
50
tatkal samachar-cycling -District-bjp-congress
District Electronics Officer ends cycling expedition

स्वीप कार्यक्रम के तहत आम लोगों को मतदान का महत्व बताने  और एक जून को मतदान करने के लिए प्रेरित करने हेतु हिमाचल प्रदेश चुनाव आयोग के स्टेट आइकन मंडी निवासी जसप्रीत पाल की अगुवाई में साइकिल एक्सपीडीशन मंडी से रवाना हो गई। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अपूर्व देवगन ने शनिवार को सुबह 6 बजे सेरी मंच से रवाना किया। छह दिवसीय साइकिल एक्सपीडिशन जोगिन्द्रनगर, पालमपुर, धर्मशाला, बनीखेत, चम्बा होते हुए 30 मई को भरमौर में समाप्त होगी। साइकिलिंग एक्सपीडिशन में जसप्रीत के साथ एक साईकिलिस्ट भरमौर तक उनके साथ रहेगा।


इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी अपूर्व देवगन ने कहा मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए आज मंडी से साइकिलिंग एक्सपीडिशन की शुरुआत की गई है। साइकिल एक्सपीडीशन हिमाचल प्रदेश चुनाव आयोग के स्टेट आइकन मंडी निवासी जसप्रीत पाल की अगुवाई में आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिला की प्रत्येक विधानसभा में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया हुआ है। पिछले चुनावों में जहां कम मतदान हुआ था वहां पर लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष गतिविधियां चलाई जा रही है। https://tatkalsamachar.com/officers-and-employees-voted-election/ उन्होंने विश्वास जताया कि इससे जिला मंडी में भारत निर्वाचन आयोग के ‘स्वीप’ कार्यक्रम के उल्लेखनीय परिणाम सामने आएंगे और आगामी लोकसभा चुनाव में जिले के मतदाता अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।


जसप्रीत पॉल ने कहा कि मेरे लिए गर्व की बात है कि चुनाव आयोग ने मुझे स्टेट आइकन बनाया है। उन्होंने कहा कि जैसे हम त्योहारों को खुशी के साथ मनाते हैं वैसे ही प्रजातंत्र के इस त्यौहार को खुशी के साथ मनाएं और एक जून मतदान करें।  मतदान करके हम देश के प्रति अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन कर सकते हैं। https://www.youtube.com/watch?v=DG6XaCerfHo उन्होंने कहा कि मतदान करना हमारा अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है। इसलिए एक जून को जरूर मतदान करें।उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश हर क्षेत्र में नंबर वन है और इसे मतदान प्रतिशतता में भी नंबर वन लाना है।


इस अवसर पर एडीसी मंडी  रोहित राठौर, तहसीलदर निर्वाचन राजेश शर्मा, स्वीप के जिला नोडल अधिकारी विजय गुप्ता, सहायक नोडल अशोक ठाकुर, 33-मंडी विधानसभा के नोडल अधिकारी सुभाष चंद और सहायक नोडल अधिकारी प्रो सुरज मणि ठाकुर और अन्य लोग मौजूद रहे। 

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here