स्थानीय निकायों के मतदान के मद्देनजर उपायुक्त ने किए आदेश जारी

0
10

बिलासपुर 7 जनवरी – जिला निर्वाचन अधिकारी (म्यूनिसपैलटी) एवं उपायुक्त रोहित जम्वाल ने हिमाचल प्रदेश म्यूनिसपल एक्ट 1994 की धारा 304-एन के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए 10 जनवरी को होने वाले स्थानीय निकायों के निर्वाचन के मद्देनजर शस्त्र रखने पर पाबंदी से सम्बन्धित आदेश जारी किए है। आदेशों के अनुसार मतदान दिवस पर मतदान केन्द्रों में कार्यरत निर्वाचन अधिकारी, पीठासीन अधिकारी, कोई भी पुलिस अधिकारी तथा मतदान केन्द्र पर कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए नियुक्त किए गए व्यक्तियों के अतिरिक्त अन्य किसी भी व्यक्ति को मतदान दिवस पर मतदान केन्द्र के आसपास किसी भी प्रकार के शस्त्र रखने की अनुमति नहीं होगी।
उन्होंने बताया कि आदेशों की अवहेलना करने पर 2 वर्ष की सजा अथवा जुर्माना या दोनो हो सकते है।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here