[metadata element = “date”]
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में गड़सा घाटी का भलाण-गड़सा सड़क मार्ग बंद है. भूस्खलन के कारण 2 दिनों से दर्जनों गांव का यातायात अवरुद्ध हो गया है. इसके चलते दर्जनो गांव के ग्रामीणों को पैदल सफर करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.
भलाण-2 ग्राम पंचायत प्रधान ग्रामीण गीता देवी, बीडीसी रूमा देवी, धनी राम, मिने राम बली राम, फतेह चंद, वेद राम और हेत राम ने बताया कि 18 किलोमीटर सड़क जगह भूस्खलन से दर्जनों गांव का यातायात अवरुद्ध हो गया है. ग्रामीणों की फल सब्जियां फंस गई है. किसान और बागवानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि 18 किलोमीटर सड़क पर पैराफिट ना होने से कई बार इस सड़क में सड़क हादसे हुए हैं. ऐसे में उन्होंने लोक निर्माण विभाग से सड़क किनारे पैराफिट लगाने की मांग की. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस सड़क को जल्द बहाल किया जाए, जिससे ग्रामीणों को फल सब्जियां व यातायात के लिए सुविधा मिल सके. कई जगह लैंडस्लाइड और बादल फटे हैं. बारिश की वजह से जनजीवन अस्तव्यस्त है.