प्रदेश सरकार द्वारा नियुक्त मीडिया समन्वयक पुरुषोत्तम शर्मा ने कुल्लू के उपायुक्त आशुतोष गर्ग तथा पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दोनों अधिकारियों के साथ मीडिया से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
मीडिया समन्यवक ने उपायुक्त से कुल्लू में दूसरे जिलों से विशेष कवरेज के उद्देश्य से आने वाले मीडिया कर्मियों तथा विभिन्न समाचार पत्रों व चैनलों के बाहरी प्रदेशों से आने वाले वरिष्ठ संवाददाताओं व उप संपादकों के लिए विश्राम गृहों में ठहरने की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए आग्रह किया। इसके अलावा, जिला के विभिन्न उपमण्डलों में प्रेस क्लबों के निर्माण के लिए भूमि हस्तांरतण से जुड़े मामलों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का भी आग्रह किया।
पुरुषोत्तम शर्मा ने पुलिस अधीक्षक से जिला में अतिविशिष्ट व्यक्तियों के दौरे के दौरान मान्यता प्राप्त संवाददाताओं के अलावा अन्य सक्रिय संवाददाताओं व रिपोर्टरों का कवरेज के लिए प्रवेश को सुविधाजनक बनाने का अनुरोध किया।