Kullu: Govind Thakur conducts regular dialogues to know the well-being of the corona patients
शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर हर रोज 10 से 15 कोरोना मरीजों से मोबाईल से सम्पर्क करके उनका कुशलक्षेम जानने की कोशिश करते हैं। गत अप्रैल माह से अभी तक वह जिला के कुल 2874 कोरोना पाॅजिटिव लोगों से संवाद कर चुके हैं। वह शुक्रवार को परिधि गृह कुल्लू में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ जिला में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे।
गोविंद ठाकुर ने कहा कि अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीज हो या फिर होम आइसोलेशन में वह सभी के साथ बातचीत करके न केवल उनका कुशलक्षेम जानते हैं, बल्कि मरीजों को किसी भी प्रकार कि कठिनाई का भी वह तुरंत से समाधान करते हैं। मरीजों को यदि किसी भी प्रकार की दिक्कत आती है तो वह तुरंत से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को फोन करके उसका समाधान करवाते हैं। उनका मानना है कि मरीजों से बातचीत करके उनका मनोबल बढ़ता है और उन्हें लगता है कि सरकार और प्रशासन हर समय उनके साथ है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के भी ऐसे ही निर्देश हैं कि कोरोना मरीजों से लगातार सम्पर्क बनाए रखा जाना चाहिए। इससे उनकी अनेक समस्याओं का हल भी निकलता है और उन्हें प्रदान की जा रही सुविधाओं की फीडबैक भी प्राप्त होती है। उन्होंने जिला भाजपा के समस्त पदाधिकारियों से भी अपील की है कि वे अपने अपने क्षेत्रों में आइसोलेशन में रोगियों से निरंतर संवाद में रहें।
गोविंद ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी में मानवीय संवेदनाओं का परिचय देने की हम सभी को आवश्यकता है। कोविड के कारण यदि किसी रोगी की मृत्यु हो जाती है और वह आइसोलेशन में है तो पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधि और भाजपा के पदाधिकारी प्रभावित परिवार का हर संभव सहयोग करें। प्रभावित परिवार का मनोबल न टूटे, इस प्रकार के प्रयास किए जाने चाहिए।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि जिला में अभी तक कोरोना के कुल 7676 मामले सामने आए हैं। इनमें से एक्टिव मामले 822 हैं और 122 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। उन्होंने कहा कि कुल्लू क्षेत्रीय अस्पताल में स्थापित जिला कोविड केयर केन्द्र अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दे रहा है और बहुत कम मरीज नेरचैक को रैफर किए जा रहे हैं।
गोविंद ठाकुर को अवगत करवाया गया कि शनिवार को जिला के दूरवर्ती ऐतिहासिक गाव मलाणा में स्पेशल वैक्सीनेशन किया जाएगा। कुल 73 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इसके अलावा 45 आयुवर्ग से अधिक के लोग और भी पंजीकरण करवाते हैं तो उन्हें भी वैक्सीन प्रदान की जाएगी। मंत्री ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुशील को निजी तौर पर मलाणा वैक्सीनेशन के लिए जाने को कहा है।
विधायक सुरेन्द्र शौरी, उपायुक्त डाॅ. ऋचा वर्मा, जिला भाजपा महामंत्री अखिलेश कपूर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुशील चन्द्र सहित अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने आज नई दिल्ली के द्वारका स्थित हिमाचल निकेतन का…
जिला मुख्यालय के रेहड़ी-फहड़ी एवं खोखा यूनियन और टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने सोमवार को…
पंजाब नेशनल बैंक के शिमला ज़ोन के जोनल प्रबंधक राजेश कुमार ने हमीरपुर मंडल का…
नशे के विरुद्ध जंग में सभी से मांगा सहयोग, छात्राओं से की स्वयं को सशक्त…
सत्ता में आते ही कांग्रेसनीत सुख की सरकार ने राज भवन को लगातार बनाया निशाना…
Reinforcing its commitment towards promoting preventive healthcare and women’s health awareness, Auckland House School for…