Kullu : जिला निर्वाचन अधिकारी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने आज प्रातः खंड विकास कार्यालय स्थित मतदान केंद्र पर किया मतदान

    0
    6
    Kullu-Congress-Bjp-Election-TatkalSamachar
    District Election Officer Kullu Ashutosh Garg cast his vote this morning at the polling station located at the Block Development Office.

    उपायुक्त एवम् जिला निर्वाचन अधिकारी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने आज  प्रातः खंड विकास कार्यालय स्थित 23 कुल्लू  मतदान केंद्र पर अपनी धर्म पत्नी के साथ किया मतदान। उपायुक्त ने कहा कि पूरे जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों मनाली,कुल्लू,बंजार व आनी विधानसभा क्षेत्र में मोकपोल के उपरांत ठीक 8:00 बजे मतदान आरंभ हो गया है ।उन्होंने कहा कि जिले में शांतिपूर्वक से मतदान प्रक्रिया चल रही है।

     उन्होंने  जिला के सभी मतदाताओं से आग्रह किया कि वे मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। https://www.tatkalsamachar.com/kullu-punjab-national-bank-gramin/ उन्होंने कहा कि यह न केवल हमारा अधिकार है बल्कि हम सभी का  कर्तव्य भी है कि हम लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here