कुल्लू : डीसी ने किया चीयर अप इण्डिया शैल्फी प्वांईट का शुभारंभ.

0
12
DC-Tatkal-Samachar.com
DC launches Cheer Up India shelf point

युवा खिलाड़ियों में दिखा शैल्फी का जोश

उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने खेल मैदान ढालपुर में चीयर अप इण्डिया शैल्फी प्वांईट का शुभारंभ किया। चीयर अप इण्डिया कैम्पेन का उद्देश्य टोकियो में आगामी 23 तारीख से शुरू हो रही आॅलोम्पिक खेलों में हिमाचल प्रदेश से भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे आशीष कुमार व निषाद कुमार का मनोबल बढ़ाना तथा मेडल हासिल करने के लिए प्रोत्साहित करना है।

युवा खिलाड़ियों ने शैल्फी प्वाइंट का भरपूर उपयोग किया और उनमें चीयर अप इण्डिया अभियान को लेकर काफी जोश दिखाई दिया। वे भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे खिलाड़ियों का हौंसला बुलंद करने तथा देश के लिए मेडल जीतने के लिए उनके पक्ष में नारे लगाते रहे।
आशुतोष गर्ग ने इस अवसर पर नौ-जवान खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के लिए यह गौरव की बात है कि छोटे से पर्वतीय प्रदेश से इस बार दो खिलाड़ी आॅलोम्पिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आशीष कुमार जो मण्डी जिला के सुंदरनगर से हैं, वह बाॅक्सिंग में जबकि ऊना जिला से संबंध रखने वाले निषाद कुमार एथेलेटिक्स हाई जम्प में अपना जौहर दिखाएंगे।

 उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ी प्रदेश के उभरते अन्य खिलाड़ियों के लिये प्रेरणा के स्त्रोत हैं और खिलाड़ियों को उनके स्तर का अभ्यास करके बड़े स्तर तक पहुंचने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जीवन में कोई भी लक्ष्य इतना बड़ा नहीं है जिसे कड़ी मेहनत, लग्न और दृढ़ इच्छाशक्ति से हासिल नहीं किया जा सकता हो। उपायुक्त ने युवाओं का आह्वान किया कि वे अपनी ऊर्जा को सकारात्मक व रचनात्मक कार्यों में लगाएं। नशे जैसी बुराई से दूर रहें और नैतिक मूल्यों को कभी न छोड़ें। यही सफल जीवन के मूल मंत्र हैं।

इससे पूर्व, उपायुक्त ने युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के एक वीडियो का भी अनावरण किया जिसमें कुल्लू जिला के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के संदेश युवाओं को प्रेरणास्वरूप रिकार्ड किए गए हैं। ये संदेश चीयर अप इण्डिया का भी हिस्सा हैं।

युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी दीप्ती वैद्य ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शैल्फी प्वांईट मनाली तथा रथ मैदान के समीप भी स्थापित किए जाएंगे। एथेलेटिक्स एसोसियेशन के अध्यक्ष व खेल परिषद के सदस्य गौरव भारद्वाज, फुटबाॅल एसोसियेशन के अध्यक्ष पवन कुमार, धनेश गौतम सहित अन्य गण्मान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर मौजूद रहे।  

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here