कुल्लू : चताणी पंचायत के लोगो को नुककड़ नाटक से किया जागरूक

    0
    14
    The people of Chatani and Pecha Panchayat were made aware through street plays
    The people of Chatani and Pecha Panchayat were made aware through street plays

    सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा प्रदेश सरकार की विगत चार वर्ष की विकासात्मक उपलब्धियों को लेकर चलाए जा रहे विशेष जन जागरूकता प्रचार अभियान के अंतर्गत आज कुल्लू  विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चताणी तथा पेछा में अनुष्का कला मंच के कलाकारों ने जहां नुक्कड़ नाटकों तथा गीतों के माध्यम से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया वहीं उन्हें प्रदेश सरकार की विगत चार वर्षों में अर्जित की गई विकासात्मक उपलब्धियों की भी जानकारी प्रदान की।

         इस दौरान अनुष्का कला मंच के प्रधान सुनील कुमार शर्मा तथा साथी कलाकारों ने लोगों को प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान कर जागरूक किया। उन्होंने लोगों को वृद्धावस्था पैंशन योजना, दिव्यांग पैंशन योजना, कौशल विकास भत्ता, जल जीवन मिशन, अखंड ज्योति मेरे स्कूल से निकले मोती, अटल पैशन योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान सहित अन्य योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी तथा इन योजनाओं का लाभ उठाने का आवाहन  किया। कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को नशे से दूर रहने व कोराना संक्रमण से बचाव को लेकर भी बहुमूल्य जानकारियां प्रदान कर जागरूक किया।

         चताणी पंचायत के प्रधान शेर सिंह तथा पेछा पंचायत के उप प्रधान जगर नाथ  ने कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत से पात्र लोग सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं। सरकार द्वारा लोगों के घर-द्वार पर चलाए जा रहे इस कार्यक्रम से लोगों का गीत-संगीत तथा नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भरपूर मनोरंजन भी हो रहा है और जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर आवश्यक व महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल हो रही हैं। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों में वंचित पात्र लोग सरकार की जन कल्याणकाकरी योजनाओं से लाभान्वित होंगे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here