Kinour News : सिंह नेगीकिन्नौर जिला के पूह उपमंडल के रिब्बा गांव का किया दौरा

    0
    9
    tatkalsamachar -governer-HP
    Singh visited Ribba village of Pooh sub-division of Negikinnaur district

    रिब्बा गांव में बाढ़ से हुए नुकसान का आंकलन कर उचित कार्यवाही करें संबंधित अधिकारी – जगत सिंह नेगी जिला के पूह उपमंडल के रिब्बा गांव का किया दौरा प्रभावित परिवारों के बागीचों से गाद निकालने में पंचायतवासियों के सहयोग का किया आग्रह राजस्व विभाग को प्रभावित परिवारों को तबादले में भूमि प्रदान करने की संभावनाओं को खोजने के दिए निर्देश राजस्व, बागवानी एवम जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने गत सांय जिला किन्नौर के पूह उपमंडल के तहत रिब्बा गांव में बाढ़ के कारण हुए नुकसान का जायज़ा लिया।

    बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने बागवानी विभाग के अधिकारियों को लोगों के नुकसान का आंकलन तैयार कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। रिब्बा गांव में 1868 फलों के पेड़ों को गाद से नुकसान हुआ है, जबकि 487 को बाढ़ के कारण पूर्ण क्षति हुई है।

    उन्होंने रिब्बा पंचायत के लोगों को एकजुट हो कर प्रभावित परिवारों के बागीचों में पेड़ों से गाद निकालकर पेड़ों को बचाने को कहा। उन्होंने कहा की क्षतिग्रस्त भूमि में मनरेगा के तहत भूमि सुधार का कार्य भी किया जाएगा।

    उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को प्रभावित परिवारों को तबादले में https://www.tatkalsamachar.com/solan-news-cm-sukhu/प्रदान करने की संभावनाओं को खोजने के निर्देश दिए। उन्होंने असुरक्षित घरों से परिवारों को सुरक्षित आश्रय प्रदान करने के भी निर्देश दिए।

    रिब्बा में 6-86-77 हेक्टेयर क्षेत्र मलबे से प्रभावित हुआ है और 05 घरों को आंशिक नुकसान हुआ है। इसके अतिरिक्त, उन्होंने राजस्व अधिकारियों से लिप्पा में बाढ़ से हुए  नुकसान की समीक्षा की, जहां पर  2-34-37 हेक्टेयर क्षेत्र मलबे से प्रभावित हुआ है।

    उपायुक्त किन्नौर तोरुल रवीश, पुलिस अधीक्षक विवेक चहल, जिलाhttps://youtu.be/UeXBp2o0gaA मुख्यालय के समस्त अधिकारी व स्थानीय पंचायती राज के प्रतिनिधि मंडल भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here