Kinour News : राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी 13 अप्रैल को करेंगे तीन रोगी वाहन व आधुनिक एक्स-रे मशीन का शुभारंभ

    0
    6

    राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी 13 अप्रैल को करेंगे तीन रोगी वाहन व आधुनिक एक्स-रे मशीन का शुभारंभ

    राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी 13 अप्रैल, 2023 को किन्नौर जिला के क्षेत्रीय अस्पताल रिकांग पिओ से  तीन रोगी वाहन (एंबुलेंस) को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके अलावा वह हैंड-हेल्ड पोर्टेबल एक्स-रे मशीन का भी शुभारंभ करेंगे।https://www.tatkalsamachar.com/shimla-news


    यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सोनम नेगी ने देते हुए बताया कि यह रोगी वाहन एयर कंडीशनर सहित बेसिक लाइफ सेविंग सुविधा से लैस है। इसी प्रकार हैंड-हेल्ड पोर्टेबल एक्स-रे मशीन के लग जाने से जिला में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा जिससे लोगों का मौके पर ही एक्स-रे कर बीमारी का पता लगया जाएगा।


    उन्होंने बताया कि आई.सी.आई.सी.आई बैंक रिकांग पिओ के सी.एस.आर के तहत रोगी वाहन व एक्स-रे मशीन को डोनेट किया गया है।

    उन्होंने बताया कि अगर किसी कारणवश 108 निःशुल्क एंबुलेंस सेवा उपल्ब्ध नहीं हो पाती है तो इन रोगी वाहनों को भुगतान आधार पर लोग प्रयोग कर सकते हैं जिसका भुगतान रोगी कल्याण समिति द्वारा निर्धारित दरों के अनुसार करना होगा। http://Himachal Pradesh Government

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here