
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिंद्र गर्ग ने गत सांय किन्नौर जिला के विभिन्न थोक, गोदाम एवं उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खाद्यान्न वस्तुओं की गुणवत्ता को भी जांचा तथा जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली व अन्य योजनाओं के तहत कार्ड धारक उपभोक्ताओं को दी जा रही वस्तुओं पर संतोष व्यक्त किया।
राजिंद्र गर्ग ने खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग किन्नौर को निर्देश दिए कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत खाद्यानों का वितरण निर्धारित गुणवत्ता व मापदण्डों के अनुसार करना सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने विभाग को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उपभोक्ताओं को प्रदान की जाने वाली वस्तुओं को समय पर एक साथ उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए।
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिंद्र गर्ग ने इसके उपरान्त गत सांय विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभाग को निर्देश दिए कि खाद्यानों, एल.पी.जी सिलैण्डरों की आपूर्ति नियमित रूप से सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने थोक गोदाम, उचित मूल्य की दुकानों व गैस एजेंसियों के नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए ताकि उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
उन्होंने विभाग के अ
धिकारियों को खाद्यानों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नियमित तौर पर सैंपल लेने के भी निर्देश दिए।
जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले आदित्य बिंद्रा ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया। उन्होंने बताया कि जिले में 65 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से लोगों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि एक देश एक राशन कार्ड के अंतर्गत एक माह के भीतर 45 प्रवासी व्यक्तियों को खाद्यान वितरण सुनिश्चित बनाया गया है।
बैठक में विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।