जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने जिला किन्नौर में 12 नवंबर को होने वाले चुनाव के मद्देनजर आज सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उपायुक्त सभागार में मतदाता शपथ दिलाई ताकि वे मतदान प्रक्रिया में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। https://www.tatkalsamachar.com/himachal-pradesh-nirmlasitaraman/उन्होंने कार्यालयाध्यक्षों से कर्मचारियों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने का भी आग्रह किया है।
इस दौरान सहायक आयुक्त राजेंद्र कुमार गौतम, परियोजना अधिकारी आई.टी.डी.पी लक्षमण कनेट सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी (ना.) कल्पा डाॅ. मेजर शशांक गुप्ता ने अपने कार्यालय में निर्वाचन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई।
इससे पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्वीप गतिविधि के तहत मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए एक प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रचार वाहन आज जिला किन्नौर के कल्पा विकास खण्ड तथा कल निचार विकास खण्ड में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करेगा।
इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी (ना.) कल्पा डाॅ. मेजर शशांक गुप्ता सहित निर्वाचन विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।