Kinnaur : ग्राहकों को दी गई बैंकिंग नियमों एवं साईबर सुरक्षा की जानकारी

    0
    3
    Himachalpradesh-Kinnaur-Reckongpao-Tatkalsamachar
    Banking rules and cyber security information given to customers

    भारतीय रिजर्व बैंक व एच.डी.एफ.सी बैंक रिकांग पिओ के संयुक्त तत्वाधान में आज किन्नौर जिला के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रिकांग पिओ में ग्राहक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ग्राहकों, उपस्थित लोगों व आई.टी.आई के छात्र/छात्राओं को बैंकों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में बताया गया व साथ ही ग्राहकों के साथ होने वाली धोखाधड़ी से बचाव बारे भी जानकारी प्रदान की गई।
    इस अवसर पर एच.डी.एफ.सी बैंक के शाखा प्रबंधक अनुपम भारद्वाज ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 01 नवम्बर से 30 नवम्बर, 2022 तक समूचे देश व प्रदेश सहित किन्नौर जिला में भी ग्राहक जागरूकता शिवरों का आयोजन किया जा रहा है https://www.tatkalsamachar.com/himachal-pradesh-governor-dharamshala/ जिसके तहत आज इस शिविर के माध्यम से जिले के लोगों को बैंक वित्तीय साक्षरता प्रदान करने के साथ-साथ साईबर धोखाधड़ी से सावधानी व बचाव बारे जानकारी प्रदान की गई। इसके अलावा लोगों को डिजिटल उत्पादों के बारे में भी बताया गया।
    उन्होंने बताया कि इस जागरूकता शिविर का उद्देश्य लोगों को सुरक्षित बैंकिंग प्रणाली, वित्तीय अधिकार शिकायत व निवारण के साधनों के साथ-साथ बैंकों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं व जन-कल्याणकारी नीतियों से अवगत करवाना है ताकि सभी पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।
    इस अवसर पर जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक कार्यालय के अधिकारी, एच.डी.एफ.सी बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रिकांग पिओ के शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे।

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here