Kinnaur : आबकारी ठेकों की नीलामी-सह-निविदा से करवाने हेतु टेंडर पेटियों tender boxes को किया सील

    0
    1
    Kinnaur-auction-cum-tender-Tatkal-Samachar
    Tender boxes sealed for getting excise contracts done through auction-cum-tender

    16 मार्च को रिकांगपियो स्थित बचत भवन में खोली जायेंगी निविदाएं

    उपायुक्त किन्नौर तोरुल एस रवीश की उपस्थिति में आज यहां उपायुक्त कार्यालय में आबकारी ठेकों की नीलामी-सह-निविदा के माध्यम से करवाने हेतु टेंडर पेटियों को सील बंद किया गया।

    सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी सुरेंद्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि टेंडर पेटियों को सील बंद करने के की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गई जिसके पश्चात टेंडर पेटियों को उपायुक्त कार्यालय के कांफ्रेंस हाल में रखा गया है। उन्होंने कहा कि इच्छुक प्रार्थी 14 व 15 मार्च 2023 को उपायुक्त कार्यालय में निविदाएं जमा करवा सकते हैं।


    उन्होंने बताया कि निविदाएं 16 मार्च 2023 को रिकांगपियो स्थित बचत भवन में खोली जायेंगी। प्रार्थी इस विषय से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी सुरेंद्र ठाकुर से प्राप्त कर सकते हैं।https://www.tatkalsamachar.com/sirmaur-damaged-crops/

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here