धर्मशाला : केसीसीबी ने जोनल अस्पताल को दी आटोमेटिक सेनेटाइजर मशीनें

0
15
KCCB gives automatic sanitizer machines to zonal hospital
KCCB gives automatic sanitizer machines to zonal hospital

कांगड़ा केंद्रीय सहकारी समिति बैंक की ओर से  चेयरमैन डा राजीव भारद्वाज ने जोनल अस्पताल के लिए दस ऑटोमेटिक सेनेटाइजर मशीनें तथा 50 लीटर सेनिटाईजर सीएमओ गुरदर्शन तथा चिकित्सा अधीक्षक डा राजेश गुलेरी को भेंट की गई।
     इस अवसर पर केसीसीबी बैंक के चेयरमैन डा राजीव भारद्वाज ने कहा कि कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक समिति कोविड महामारी के इस दौर में आम जनमानस को जागरूक करने के लिए भी सार्थक कदम उठा रही है तथा बैंक के कर्मचारियों के माध्यम से भी लोगों को कोविड से बचाव का संदेश प्रसारित किया जा रहा है ताकि इस महामारी से समाज को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी से बचाव के लिए सरकार को भी बैंक प्रबंधन की ओर से पूरा सहयोग सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर बैंक निदेशक रणजीत राणा, एमडी विनय कुमार, एजीएम नवनीत शर्मा तथा प्रबंधक योगेश गुप्ता भी उपस्थित थे।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here