करवाचौथ चार नवंबर को मनाया जा रहा है! इस बार करवाचौथ की पूजा थाली को नए रूप से सजाया जा है है! करवाचौथ की साधारण पूजा की थाली ने ली है इसकी खासियत यह है की थाली पर पति पत्नी की फोटो भी बनाई जा रही है थालियों को बनवाने के लिए महिलाओ न इसे बनाने वालो को आर्डर भी देने शुरू कर दिए है !
कई जोड़े अपनी शादी की यादे ताजा करने के लिए शादी की तस्वीर थाली पर प्रिंट करवा रहे है तो कई विभिन्न प्रकार के फोटोशूट करवाकर फोटो थाली पर लगवा रहे है थाली के आलावा छननी गिलास दीया रुमाल फोटो फ्रेम पर तस्वीर प्रिंट करवाई जा रही है मार्किट में प्रिंटेड पूजा थाली की कीमत 700 से लेकर दो हज़ार रुपये तक है
धरमवीर फोटो सेण्टर के मालिक धरमवीर ने बताया की प्रिंटेड थाली को बेहतर ढंग से सजाने के लिए ग्राहक हमारे पास अपनी फोटो लेकर आ रहे है ! यह सारा काम हम फोटोशोप के जरिये ही करते है जिसमे वेलवेट का कपडा इस्तेमाल किया जाता है ! डिज़ाइन के अनुसार ही थाली की कीमत तय की जाती है तथा उन्होंने ये भी जानकारी देते हुए बताया की धर्मवीर फोटो सेण्टर को जालंधर शहर के टॉप नंबर 1 व् जालंधर शहर के जाने माने स्टूडियो को बुलंदियों तक पहुंचने में उनके बेटे राजीव का बहुत बढ़ा हाथ है।