Kangra : एडीसी ने बैजनाथ में जांची स्ट्रॉंग रूम की सुरक्षा व्यवस्था

    0
    5
    Kangra-Baijnath-Security-Arregement-Tatkalsamachar
    ADC checked security arrangements of strong room in Baijnath

     एडीसी कांगड़ा गंधर्वा राठौड़ ने आज वीरवार को जिला कांगड़ा के बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में बने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि मतदान के बाद जिले में सभी व्यवस्थाओं से लैस स्ट्रांग रूम स्थापित किये गए है। उन्होंने बताया कि मतदान के बाद ईवीएम को कड़े पहरे में संबंधित उपमंडल मुख्यालय पर बनाए स्ट्रांग रुम में रखा गया है। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था स्थापित की गई है। केंद्रीय अर्ध सैनिक बल और पुलिस जवान 24 घंटे ईवीएम की कड़ी पहरेदारी पर तैनात हैं। https://www.tatkalsamachar.com/hamirpur-iti-trainees/ इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों से भी 24 घंटे निगरानी की जा रही है।
    अतिरिक्त उपायुक्त ने वहां सुरक्षा में लगे जवानों को पूरी मुस्तैदी से काम करने की हिदायत दी। उन्होंने सुरक्षा में लगे सैन्य कर्मचारियों से बातचीत की और उनका मनोबल बढ़ाया। गंधर्वा राठौड़ ने निरीक्षण के उपरंात बताया कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश अनुसार सभी स्ट्रॉंग रूम की पहरेदारी को अभेद्य सुरक्षा घेरा बनाया गया है और सुरक्षा कर्मचारी पूरी सजगता से इनकी निगरानी कर रहे हैं। इस अवसर पर सहायक आयुक्त ओम कांत ठाकुर भी उपस्थित रहे।

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here