हिमाचल प्रदेश योगासन खेल संघ के पैटर्न लक्ष्मी दत्त शर्मा ने यह जानकारी देते हुए कहा कि हमें गर्व है कि हम भारतीय सनातन संस्कृति का प्रतीक अंग योग को आधुनिक युग में खेल के संदर्भ में लेकर आ रहे राष्ट्रीय योग खेल महासंघ से जुड़े हैं, जिनकी अध्यक्षता उदित सेठ व दा जयदीप आर्य रहे हैं और भारत सरकार के खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त है! इससे सभी योग खिलाड़ियों को सभी प्रकार के लाभ प्राप्त होंगे जो अन्य खेलों में मिलते हैं!
हिमाचल प्रदेश योगासन खेल संघ की कोर कमेटी के सदस्य लीलाधर शर्मा, डॉ. विवेक सूद, विनोद और सतीश शर्मा ने जानकरी देते हुए बताया है कि हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों में जो मान्यताप्राप्त एसोसिएशन है जैसे की
जिला मंडी : जिला योगासन खेल संघ मंडी से राज सिंह मल्होत्रा, चंदन भाटिया, मनोज शर्मा सुश्री आरती, नेक राम वालिया, अमित कुमार भाटिया, सुरेश कुमार, शैलजा कश्यप वा अन्या संबद्ध सदस्यों के सहयोग से गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल करसोग, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल चुराग, हिमालयन सीनियर सेकेंडरी स्कूल पंडोह मंडी, इंडस ग्लोबल https://fb.watch/lidsPwC4bR/?mibextid=qC1gEa स्कूल मंडी, केंद्रीय विद्यालय मंडी, तक्षशिला इंटरनेशनल स्कूल काम मंडी और माउंट कार्मेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल जोगिन्द्रनगर और विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल देहर जिस में 4000 छात्र भाग छात्रों ने भाग लिया
जिला हमीरपुर :– जिला योगासन खेल संघ हमीरपुर से स्वाति जर, पंकज लखनपाल, अनुपम शर्मा, अजय कुमार, शशि कुमार, सुनील कुमार, परवीन कुमार, वनाया संबद्ध सदस्यों के संग से मैग्नेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जोलसप्पर हमीरपुर और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चौरी शाहपुर हमीरपुर जिस में कि लगभाग में 3000 छात्रों ने भाग लिया
जिला सोलन :– जिला योगासन खेल संघ सोलन से अमर सिंह, लगन सिंह, नंद राम कश्यप, सतीश शर्मा, नंद लाल शर्मा, डॉ. माला, मुनीश सिंह, नरवाड़ा सूद और मोहिनी सूद वनाया संबद्ध सदस्यों के सहयोग से भी बी.एल. सेंट्रल पब्लिक स्कूल सोलन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओजघाट और जिला न्यायालय सोलन में लगभग 3000 छात्रों ने भाग लिया
जिला कांगड़ा :– जिला योगासन खेल संघ कांगड़ा से राम तीरथ शर्मा, बी.एस. पठानिया, राज राणा, इंजी. चुन्नी लाल डोगरा। विकास नड्डा, अभिषेक शर्मा, बॉबी ठाकुर वनया संबद्ध सदस्यों के सहयोग से सीनियर सेकेंडरी स्कूल छतरी शाहपुर, कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल शाहपुर, नेशनल स्कूल शाहपुर, द्रोणाचार्य बी.एड. कॉलेज रैत शाहपुर और अभिषेक सीनियर सेकेंडरी स्कूल शाहपुर में लगभाग में 4000 छात्रों ने भाग लिया
जिला बिलासपुर :– जिला योगासन खेल संघ बिलसापुर से डॉ. राजेश भारद्वाज, प्रवीण कुमार, पंकज कुमार, सुनील कुमार, विपन
कुमार, अरुण ठाकुर, संदीप कुमार, वानाया संबद्ध सदस्यों के सहयोग से भी सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमारवी और सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुठेरा और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमारवीं में 2000 छात्रों ने भाग लिया।
जिला चंबा :– चंबा जिला योगासन खेल संघ चंबा से बालक राम, विपिन बोरा, डब्ल्यू मैरि सदस्यों के सहयोग से गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेला चंबा, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल दुर्गाथी चंबा, हाइड्रो प्रोजेक्ट चमेरा चंबा, गवर्नमेंट मिडिल स्कूल चुरी चंबा लगभाग में 1500 छात्र और जिला अन्य लोगो ने भाग लिया
जिला किन्नौर :– जिला योगासन खेल संघ किन्नौर से योग राज, अक्षय, रंजीत नेगी, नेहा राठौर, और अन्य सदस्यों के सहयोग से जवाहर नवोदय विद्यालय किन्नौर, किन्नौर डीएवी स्कूल रेगोंपो, लिटिल एंजल पब्लिक स्कूल रेगोनपिओ, में लगभाग 1500 छात्र एवं अन्य लोगो ने भाग लिया
हिमाचल प्रदेश योगासन खेल संघ ने तब से हिमाचल प्रदेश https://youtu.be/oxDnw822XDk में योगासन खेल के क्षेत्र में क्रांति लायी है तथा हिमाचल के बच्चों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाया! पहले भी दो बार राज्यस्तरीय योग आसन खेल प्रतियोगिता करवा चुका है! जिसे हिमाचल के वर्तमान राज्य पाल ने भी सराहा और बच्चों को सम्मानित भी किया! अब आने वाली विश्व चैंपियन शिप के लिए बच्चों का चयन हिमाचल के सभी जिलों से किया जाएगा!
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश योग संघ के उपाध्यक्ष योगाचार्य विजय कुमार सूद ने कहा कि हम हिमाचल के सभी प्रतिभाशाली योग खिलाड़ियों को हर प्रकार से मंच प्रदान करते हुए विश्व तक ले जाएंगे जिससे लोग देव भूमि हिमाचल को योग भूमि के नाम से भी जान पाएं! जिससे हिमाचल के बच्चे स्वस्थ व नशामुक्त रहेंगे!
हिमाचल प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के ज्वाइंट सेक्रेटरी बालक राम ने योग अंतर्राष्ट्रीय दिवस के उपल्क्ष में https://www.tatkalsamachar.com/governor-himachal-pradesh-west-bengali/ सभी योग प्रेमियो से अनुरोध करते हुए कहा है कि हिमाचल प्रदेश खेल संघ से जुड कर हर एक जिले में योग के माध्यम से हर एक व्यक्ति को रोक मुख्त बनना है