[metadata element = “date”]
भारत में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 39 लाख 36 हजार 748 हो गई है. लगातार दूसरे दिन कोरोना के 80 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले हैं. 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 83,341 पॉजिटिव केस बढ़े. गुरुवार को 67,491 लोग ठीक हुए हैं और 1,096 मरीजों की जान भी गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 8 लाख 31 हजार 124 एक्टिव केस हैं. कोरोना से अब तक 30 लाख 37 हजार 152 लोग रिकवर कर चुके हैं. इस वायरस से अब तक 68 हजार 472 मरीजों की जान जा चुकी है.
एक दिन में रिकॉर्ड सबसे ज्यादा 11.70 लाख सैंपल की जांच की गई. वहीं, एक दिन में रिकॉर्ड 68,584 मरीज स्वस्थ होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 77.09 प्रतिशत हो गई है और मृत्यु दर गिरकर 1.75 प्रतिशत हो गई. आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 8,15,538 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है.
दुनिया में अमेरिका और ब्राजील कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. दुनिया के 39 फीसदी कोरोना मामले अमेरिका और ब्राजील में हैं. यही नहीं, कोरोना से 36 फीसदी मौतें भी इन्हीं दोनों देशों में हुई है. लेकिन पिछले 24 घंटे में यहां मामलों की संख्या और मौत का आंकड़ा घटा है. यहां क्रमश: 44,475 और 44,728 नए मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले कुछ दिनों से दुनिया में सबसे ज्यादा मामले भारत में बढ़ रहे हैं. इसके बाद अमेरिका और ब्राजील में सबसे ज्यादा मामले आ रहे हैं.