[metadata element = “date”]
हिमाचल प्रदेश के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के मामले पर पुलिस ने कार्रवाई की है. शुरूआती जांच के बाद दो मुख्य आरोपी सहित एक अन्य सीनियर को गिरफ्तार किया है. मामले की जांच कर रहे एएसपी प्रमोद शुक्ला ने इसकी पुष्टि की है. एएसपी ने कहा कि मामला जमानती धाराओं में दर्ज है, जिसके चलते इनकी बेल थाने से ही हुई है. उन्होंने कहा कि घटना की तफ्तीश की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में सोमवार रात को हुई मारपीट घटना के मामले पर कॉलेज प्रशासन ने दोनों मुख्य आरोपी सीनियर्स को सस्पेंड करने के बाद 2 और सीनियर प्रशिक्षु डॉक्टरों को सस्पेंड कर दिया गया है. आईजीएमसी के प्राचार्य डॉ. रजनीश पठानिया के मुताबिक ये चारों कॉलेज की जांच कमेटी की रिपोर्ट आने तक ये सस्पेंड रहेंगे.
बता दें कि जूनियर छात्र की शिकायत पर सदर थाना में मामला दर्ज है. मारपीट और रैगिंग धाराओं के तहत पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बीते कल IGMC में न्यू ओपीडी ब्लॉक की इंस्पकेशन के लिए पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने कहा है कि घटना की छानबीन की जा रही है, पूरे मामले की जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.