हिमाचल:14 साल के किशोर सहित सात लोगों की मौत, 395 नए केस

0
6

[metadata element = “date”]

हिमाचल प्रदेश में बीते चौबीस घंटे में कोरोना (Corona virus) से सात और संक्रमितों की मौत (Death) हुई है. मृतकों में 14 साल का किशोर भी शामिल है. सूबे में गुरुवार को कुल 395 नए केस रिपोर्ट हुए हैं. इसके साथ ही मृतकों का आंकड़ा 96 पहुंच गया है.

शिमला के डीडीयू (DDU) अस्पताल में सिरमौर के नौहराधार के कोरोना संक्रमित 14 वर्षीय किशोर की मौत हुई है. उसे 4 सितंबर को भर्ती किया गया और 14 सितंबर को इसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. 16 सितंबर को किशोर को रिपन शिफ्ट किया था, लेकिन गुरुवार को उसकी मौत हो गई. मंडी जिले के बल्ह क्षेत्र की 50 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. कुल्लू में 69 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत हुई है. बुजुर्ग को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया था। उसे रक्तचार व मधुमेह की दिक्कत भी थी. उधर, 82 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला ने चंबा मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया. कोरोना वायरस से सदर बिलासपुर की रहने वाली 56 वर्षीय की मौत हुई है. महिला को 14 सितंबर को दाखिल किया गया था.  शिमला के आईजीएमसी में हमीरपुर के सुजानपुर के 63 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज की जान गई है

हिमाचल प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 11,190 पहुंच गया है. 4145 सक्रिय मामले हैं. अब तक 6919 मरीज ठीक हो चुके हैं. गुरुवार को 388 और मरीज ठीक हो गए हैं.

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here