हिमाचल प्रदेश योगासन खेल संघ – क्वार्टर फाइनल राउंड का दूसरा भाग

0
9
tatkal samachar
HPYSA second part of quarter final round

शिमला 8 March 2021 हिमाचल प्रदेश योगासन खेल संघ द्वारा आयोजित प्रदेश ऑनलाइन योगासन खेल प्रतियोगिता का आज दूसरा दिन था ।  योगासन खेल संघ के अध्यक्ष और संरक्षक डॉ जी डी शर्मा ने बताया की  योगासन खेल में  अब अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। खेल के साथ अब योगासन में रोजगार की भी सम्भावना बढ़ेगी । 

हिमाचल प्रदेश योगासन खेल संघ  प्रदेश में पहली बार ऑनलाइन योगासन प्रतियोगिता करवा रहा हैं । प्रतियोगिता का उद्देश्य योग के प्रति व  स्वास्थ्य के प्रति  जागरूकता बढ़ाना है और बच्चों को राष्ट्र व अंतराष्ट्रीय स्तर पर लें जाना हैं । योगासन को खेल का दर्जा दिए जाने से अब प्रतिभागियों को नियमानुसार सरकारी नौकरी में भी लाभ मिलेगा । 

ऑनलाइन चैम्पियनशिप क्वार्टर फैनियल दौर तकनीकी टीम के अध्यक्ष गोपाल अत्रि ने कहा कि प्रतियोगिता में अनुपमा चंदेल, शुभम शर्मा व ईशान चौहान ने सहयोग किया व मैनेजमेंट टीम में हेत राम, रंजीत, नवीन व डॉ विवेक सूद से सहयोग किया । जज के रूप में रंजीत सिंह, अनु ठाकुर, अमिता शर्मा, पंकज कुमार और नेहा सूद ने प्रतिभागियों का मूल्यावलोकन किया ।

योगाचार्य विनोद शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा योगासन खेल प्रतिस्पर्धा का 14 मार्च को सेमी फाइनल राउंड होगा व 21 मार्च को फाइनल राउंड होगा ।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here