सीबीएसई की तर्ज पर जमा दो के छात्रों को प्रमोट करें एचपी बोर्ड : NSUI
असमंजस की स्थिति को दूर करने के लिए प्रदेश सरकार कैबिनेट बैठक में निर्णय लेकर छात्रों के प्रोमोशन की अधिसूचना जल्द जारी करें-छत्तर ठाकुर
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेशाध्यक्ष छत्तर ठाकुर द्वारा जारी प्रेस बयान में आगामी जून महीने में होने वाली प्रदेश सरकार की कैबिनेट मीटिंग में प्रदेशभर
के हज़ारों स्कूल कॉलेज विद्यार्थियों को प्रमोट करने की मांग की गई है। छत्तर ठाकुर ने कहा कि कोविड काल में एनएसयूआई की मांग पर जिस प्रकार सीबीएसई ने प्लस टू के लाखों छात्रों को प्रमोट किया उसी प्रकार प्रदेश सरकार भी बैठक में एचपी स्कूल बोर्ड को प्रदेशभर के हज़ारों प्लस टू विद्यार्थियों को प्रमोट करने का निर्णय लें।
एनएसयूआई ने मांग की कि इस बारे जल्द अधिसूचना जारी कर छात्रों के असमंजस की स्थिति को जल्द दूर कर उन्हें राहत प्रदान की जाए। एनएसयूआई राज्य इकाई के प्रमुख छत्तर ठाकुर ने एचपीयू के कुलपति सिकंदर कुमार द्वारा युनिवेर्सिटी कर्मचारियों की सैलरी से पैसे काट कर सीएम रिलीफ फंड में चंदा चढ़ाने को लेकर भी रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ये एक साल के अंदर ही दूसरी या तीसरी बार कर्मचारियों की सैलरी काट कर वीसी द्वारा चंदा चढ़ाया गया है।
गौरतलब है कि स्वास्थ निदेशालय द्वारा जारी अधिसूचना को अडॉप्ट कर कर्मचारियों के एक-एक दो-दो दिनों की सैलरी काट कर सीएम रिलीफ फंड में दान दिया गया है। छत्तर ठाकुर ने कहा कि कोविड काल में इस प्रकार से बार बार सैलरी कटे जाने को लेकर शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारियों में भी जयराम सरकार व एचपीयू प्रशासन के खिलाफ बहुत रोष है, हालांकि अपनई मज़बूरियों के कारण वे इसे व्यक्त नहीं कर पा रहे है।
इसी प्रकार छात्र समुदाय कोरोना राहत में फीस माफी की मांग करता जा रहा है लेकिन अपनी सेवविस्तार के चक्कर मे कुलपति छात्रों और अपने कर्मचारियों को अनदेखा कर राजनीतिक आकाओं को खुश करने के लिए कभी लाखों की मूर्ति बनवाने तो कभी लाखों का चंदा चढ़ाने में मस्त है। छत्तर ठाकुर ने जयराम सरकार को चेताते हुए कहा कि अगले चुनाव में प्रदेश के छात्र, युवा व कर्मचारी एक एक हिसाब तसल्ली से लेंगे।