हिमाचल प्रदेश :कल से फ्लाइट भरेगी उड़ान .

0
8

केंद्र सरकार ने 25 मई से घरेलू उड़ानों को हरी झंडी दे दी है। इसके लिए राज्य के एयरपोर्ट भी पूरी तरह तैयार हैं। फिलहाल 4 फ्लाइट्स का शैड्यूल जारी किया गया है। इनमें कांगड़ा से दिल्ली के लिए दो और कांगड़ा से चंडीगढ़ के लिए एक फ्लाइट होगी। इसके अलावा दिल्ली से भुंतर के लिए एक फ्लाइट उड़ान भरेगी। कांगड़ा से दिल्ली के लिए एयर इंडिया और स्पाइस जेट व भुंतर से दिल्ली के लिए एयर इंडिया का 72 सीटर विमान उड़ान भरेगा।  
डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि उड़ानों को लेकर स्थानीय प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। सुरक्षा के मानक निर्धारित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांगड़ा एयरपोर्ट पर हवाई सेवाओं के माध्यम से आने वाले नागरिकों को भी इंस्टिट्यूशनल क्वारेंटाइन में भेजा जाएगा। उनका मेडिकल चेकअप तथा काेविड-19 के तहत सैंपल भी लिए जाएंगे ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। वहीं शिमला एयरपोर्ट से जून के पहले सप्ताह में फ्लाइट शुरू होंगी।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here