अर्की विधानसभा चुनाव का चुनाव हर लिहाज से दिलचस्प बनता जा रहा है। क्योंकि यहां अब मुख्य लड़ाई कांग्रेस के संजय अवस्थी और आज़ाद प्रत्याशी राजेंद्र ठाकुर में है। दिलचस्प बात यह है कि मौजूदा सरकार भाजपा के प्रत्याशी यहां इस बार के मुकाबले में तीसरे स्थान पर चल रहे है। मौजूदा हालातों को देखते हुए चुनाव में कांग्रेस और आज़ाद प्रत्याशी के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। दोनों प्रत्याशियों के बीच हार जीत का अंतर इस पर निर्भर करता है, कि भाजपा मौजूदा हालातों से लड़कर अपना वोट शेयर कितना बढ़ा पाती है।
विधानसभा चुनाव के बाद हिमाचल प्रदेश में सरकार चाहे किसी की भी बने, https://www.tatkalsamachar.com/solan-kunihar-democracyvan/ पर हॉट बन चुकीं अर्की विधानसभा के नतीजों पर सभी की नजर टिकी हुई हैं। क्योंकि अर्की का इतिहास रहा है कि जिस पार्टी का विधायक यहां चुनाव जीतता है। प्रदेश में उसकी सरकार नहीं बनती, और विधायक बनने के बाद आज़ाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने वाले पूर्व विधायक धर्मपाल ठाकुर को भी लोगों ने नकार दिया था। हालांकि राजेंद्र ठाकुर को मिला रहे जनसमर्थन ने इस बार मुकाबला रोचक बना कर रख दिया है।