Himachal News : पी एम श्री योजना के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश में 180 स्कूलों का चयन

0
4
PM-scheme-school-himachal-shimla-tatkal samachar
180 schools selected in Himachal Pradesh under PM Shri scheme

पी एम श्री योजना के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश में  180 स्कूलों का चयन ——केन्द्रीय शिक्षा राज्य मन्त्री श्री जयंत चौधरी  ने  संसद में लोक सभा सदस्य डॉक्टर राजीव भरद्वाज को बताया की पी एम श्री योजना के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश में  56 प्राथमिक , 5 सैकण्डरी स्कूल ,और 119 सीनियर सैकण्डरी स्कूलों का चयन किया गया है।

उन्होंने बताया की पी एम श्री योजना के अन्तर्गत  केन्द्र सरकार , राज्य सरकारों और केन्द्र शाशित राज्यों द्वारा संचालित  14500  स्कूलों  की  ढांचागत सुविधाओं को सुदृड़ करने का प्राबधान किया गया है। उन्होंने बताया की इन स्कूलों को नेशनल एजुकेशन पालिसी 2020 के अन्तर्गत मॉडल स्कूल स्थापित करने का प्राबधान किया गया है जोकि बच्चों  को  खुशनुमा माहौल में  उच्च क्वालिटी शिक्षा प्रदान करेंगे। 

श्री जयंत चौधरी ने  संसद में लोक सभा सदस्य डॉक्टर राजीव भरद्वाज को बताया की   पी एम श्री योजना के अन्तर्गत कुल 27,360 करोड़ रूपये खर्च किये जायेंगे जिसमे से केन्द्र सरकार 18,128 करोड़ और राज्य सरकारें 9,232 करोड़ रूपये की हिस्सेदारी की अदायगी करेंगी।

उन्होंने बताया की योजना के अन्तर्गत स्मार्ट क्लास  रूम , डिजिटल लाइब्रेरी और आई सी टी सुविधाओं का प्रावधान किया गया है तथा बच्चों को  पाठ्यक्रम  चयन करती बार बेहतर विकल्प प्रदान किये गए हैं । https://tatkalsamachar.com/mandi-news-chheschu-state/उन्होंने बताया की योजना के अन्तर्गत शिक्षा को मातृ भाषा में प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि छात्रों और शिक्षकों में बीच भाषा के अबरोधों को खतम किया जा सके ।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here