Himachal News : समय पर करें बिजली बिल का भुगतान, शिकायत हो तो करें संपर्क

0
5
Electricity bill-Hp-shimla-tatkal samachar
Pay electricity bill on time, contact if you have any complaint

उपमंडल सिद्धपुर के सहायक अभियंता संतोष कुमार ने उपमंडल सिद्धपुर (योल) के अधीन आने वाले सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि यदि किसी उपभोक्ता को समय पर बिजली बिल प्राप्त नहीं हो रहा या बिजली बिल से संबंधित कोई शिकायत है तो उपभोक्ता उनके कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता कार्यालय दूरभाष नम्बर 01892-246394 या बोर्ड की वेबसाइट www.hpsebl.com पर अपने बिल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने उपभोक्ताओं से यह भी अपील की है कि अपने बिजली के बिल लंबित न रखें और समय से उनका भुगतान करना सुनिश्चित करें। https://tatkalsamachar.com/himachal-news-sukhu-foundation/उन्होंने बताया कि बिजली के बिल बिजली बोर्ड की वेबसाइट या पेमेंट ऐप के माध्यम से ऑनलाइन भी जमा करवाए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि समय पर बिल अदा न करने की स्थिति में बिना आगामी सूचना के नियमानुसार विद्युत कनेक्शन काट दिया जाएगा।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here