प्रदेश में 24 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी

0
4

प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई है, जिसमें कांगड़ा जिला के कुछ इलाके हैं, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार मानसून सामान्य से कम रहा है। न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री तक ज्यादा रहा है, जबकि अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सबसे कम न्यूनतम तापमान केलांग में 15 डिग्री, जबकि उच्चतम तापमान बरठीं, भुंतर में 34 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं, मौसम विभाग ने ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की भी संभावना जताई है। मौसम विभाग ने प्रदेश में 24 अगस्त तक कई स्थानों में बारिश की चेतावनी जारी की है।

 शिमला का न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री, धर्मशाला 18.0, ऊना 25.7, नाहन 23.4, सोलन 21.8, कांगड़ा 24.0, बिलासपुर 25.0, हमीरपुर 25.3, चंबा 23.7 दर्ज किया गया है, जबकि अधिकतम तापमान शिमला में 26.4, धर्मशाला 27.6, ऊना 33.7, नाहन 27.2, सोलन 31.0, कांगड़ा 32.5, बिलासपुर 33.5, हमीरपुर 33.5, चंबा में 32.4 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 24 अगस्त तक प्रदेश के अनेक स्थानों पर बारिश की चेतावनी जारी की है।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here