हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है. प्रदेश भर में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. जिला किन्नौर के मूरंग तहसील के तहत रिस्पा गांव में मंगलवार रात को अचानक रिस्पा के चेरंग खड्ढ में ज़ोर से गड़गड़ाहट की आवाज आई. इसके बाद ग्रामीणों ने रिस्पा खड्ढ के आसपास के लोगों को सचेत कर दिया कि अचानक खड्ढ का जलस्तर बढ़ने लगा और कुछ ही सेकेंड में खड्ढ में बाढ़ ने भयंकर रूप धारण कर लिया.
बाढ़ ने रिस्पा का सड़क सम्पर्क मार्ग और खड्ढ के आसपास स्थित सेब के बगीचे भी तबाह कर दिया. इसके अलावा सतलज नदी पर बना अस्थाई पुल भी बह गया.
इस खड्ढ में पिछले वर्ष भी इसी तरह बाढ़ आई थी. पूर्व में इतना नुकसान नहीं हुआ था, लेकिन इस वर्ष पहाड़ों पर हल्की हल्की बारिश के चलते किन्नौर के विभिन्न क्षेत्रों के बाढ़ आ रही है. अब रिस्पा खड्ढ में बाढ़ ने ग्रामीणों के कुछ सेब के बगीचों समेत सड़क को भी अपने आगोश में ले लिया है. फिलहाल इस बाढ़ के आने से किसी के जानी नुकसान की सूचना नहीं है. वहीं, मौके पर प्रशासन की तरफ से इस नुकसान के आंकलन के लिए कोई नहीं पहुंचा.
स्पीति से संपर्क कटा
किन्नौर की पहाड़ियों पर हल्की हल्की बारिश के दौरान पहाड़ियों पर बादल फटने की संभावना बनी रहती है. इस दौरान निचले क्षेत्रो में बाढ़ आने से लोगों को नुकसान होता है. पूह उपमंडल को जोड़ने के लिए राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 आक्पा में सतलुज नदी पर बनाया अस्थाई पुल भी बाढ़ में बह गया और इस कारण पूह उपमण्डल के दो दर्जन पंचायतों साहित स्पीति क्षेत्र देश-दुनिया से कट गया है. हिमाचल में 16 अगस्त तक मौसम खराब रहने का अनुमान है.