Hamirpur : रस्साकशी में सुजानपुर और कबड्डी में हमीरपुर ने मारी बाजी

    0
    12
    Hamirpur-Tatkal-Samachar-Youth-Sports
    Sujanpur won in tug of war and Hamirpur in Kabaddi

    दीपक ने जीता होली उत्सव कुश्ती प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला

    चार दिवसीय राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव-2023 के दौरान महिलाओं की रस्साकशी और पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इनके अलावा महिलाओं और पुरुषों के लिए कुश्ती प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।


       महिलाओं की रस्साकशी प्रतियोगिता के फाइनल में विकास खंड सुजानपुर और विकास खंड टौणी देवी की टीमों ने जोर-आजमाइश की, जिसमें सुजानपुर की टीम ने बाजी मार ली। विजेता टीम को पांच हजार रुपये और उपविजेता को 3500 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।


     पुरुषों की कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल हमीरपुर ब्लॉक और नादौन ब्लॉक के बीच खेला गया, जिसमें हमीरपुर की टीम विजेता रही। कबड्डी की विजेता टीम को पुरस्कार के रूप में 6500 रुपये और उपविजेता को 3500 रुपये की राशि प्रदान की गई। https://www.tatkalsamachar.com/solan-drug-free-campaign/


     कुश्ती प्रतियोगिता में दीपक ने फाइनल मुकाबला जीतकर 21 हजार रुपये एवं गुर्ज अपने नाम किया, जबकि दूसरे नंबर पर रहे हमीरपुर के पहलवान बबलू को 17 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया।

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here