हमीरपुर : आईटीआई में अप्रेंटिसशिप टे्रेनिंग के साक्षात्कार 7 को

    0
    18
    hamirpur-ITI-Apprenticeship-Training-Tatkal-samachar
    ITI Hamirpur Apprenticeship Training Interview on 7th

    हमीरपुर 02 मार्च। स्वराज इंजन लिमिटेड मोहाली 7 मार्च को आईटीआई हमीरपुर में फिटर, ट्रेनर, मशीनिस्ट, मैकेनिक मोटर व्हीकल, मैकेनिक  डीजल, मैकेनिक ट्रैक्टर, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक की अप्रेंटिसशिप टे्रेनिंग एवं हैल्पर के पदों के लिए साक्षात्कार लेगी।

    आईटीआई हमीरपुर के प्रधानाचार्य सुभाष चंद ने बताया कि वर्ष 2018 से 2021 तक के आईटीआई पास युवा इस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों की आयु 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उनके पास नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट होना चाहिए। इस साक्षात्कार में लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और मेडिकल भी होगा। कंपनी द्वारा चयनित युवाओं को 7700 से 9480 रुपये मासिक मानदेय दिया जाएगा। बारहवीं पास महिलाएं भी अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग कर सकती हैं।

    इनके अलावा हैल्पर के पदों के लिए आठवीं, दसवीं और बारहवीं पास युवा पात्र हैं। इन हैल्परों को 354 रुपये दैनिक भत्ता, पीएफ और ईएसआईसी की सुविधाएं मिलेंगी। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01972-222609 और मोबाइल नंबर 7018817768 पर संपर्क किया जा सकता है।    

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here