Hamirpur : निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में पूर्ण की गई मतगणना टीमों की रेंडमाइजेशन प्रक्रिया

    0
    6
    HimacahlPradesh-Hamirpur-Elections-Preparations for counting-
    Preparations for counting of votes completed in all five constituencies of Hamirpur

    जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 8 दिसंबर को होने वाली मतगणना के लिए सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। मतगणना के लिए तैनात किए जाने वाले अधिकारियों एवं टीमों की रेंडमाइजेशन प्रक्रिया भी मंगलवार को यहां निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षकों और जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में पूर्ण कर ली गई।


    उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी देबश्वेता बनिक ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 36-भोरंज की मतगणना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोरंज, विधानसभा क्षेत्र 37-सुजानपुर की मतगणना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुजानपुर, विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर के मतों की गिनती राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) हमीरपुर, https://www.tatkalsamachar.com/shimla-bjp-senior-leader-raj/ विधानसभा क्षेत्र 39-बड़सर की मतगणना राजकीय महाविद्यालय बड़सर और विधानसभा क्षेत्र 40-नादौन के मतों की गिनती गगाल स्थित सिद्धार्थ राजकीय डिग्री महाविद्यालय नादौन में होगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक-एक माइक्रो ऑब्जर्वर, मतगणना सुपरवाइजर और मतगणना सहायक तैनात रहेगा।


    देबश्वेता बनिक ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार मतगणना की प्रक्रिया को सुचारू ढंग से संपन्न करवाने के लिए 8 दिसंबर को पांचों मतगणना हॉल के 100 मीटर के दायरे में केवल मतगणना डयूटी पर तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों, सुरक्षा कर्मचारियों, प्रत्याशियों तथा उनके आधिकारिक एजेंटों के प्रवेश की अनुमति ही होगी। इस परिधि में अन्य लोगों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यह प्रतिबंध मतगणना प्रक्रिया की समाप्ति तक लागू रहेगा।


    जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक मतगणना केंद्र पर मीडिया सेंटर भी स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग ने वेब पोर्टल – रिजल्ट्स.ईसीआई.जीओवी.इन और वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से भी परिणाम एवं रुझानों की जानकारी तुरंत आम लोगों तक पहुंचाने के लिए विशेष व्यवस्था की है।
     

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here