Hamirpur : बड़सर के बूथों पर तैनात होने वाले दो-दो स्वयंसेवी विद्यार्थियों को दी कैप्स

    0
    9
    Hamirpur-Congress-Bjp-Election-Tatkal-Samachar
    Caps given to two volunteer students to be posted at the booths of Badsar

     विधानसभा क्षेत्र-39 बड़सर के सभी 111 मतदान केंद्रों पर दो-दो स्वयंसेवी विद्यार्थियों भी तैनात रहेंगे। इन स्वयंसेवी विद्यार्थियों को विधानसभा क्षेत्र-39 बड़सर के निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम शशिपाल शर्मा ने बुधवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत सुंदर कैप्स प्रदान कीं। https://www.tatkalsamachar.com/solan-election/ जिला निर्वाचन अधिकारी देबश्वेता बनिक के दिशा-निर्देशों एवं मार्गदर्शन के अनुसार तैनात किए जा रहे इन स्वयंसेवी विद्यार्थियों को मतदान केंद्रों पर विशेष कैप्स से एक अलग पहचान मिलेगी तथा मतदाता इनकी सेवाओं का लाभ ले सकेंगे।
    इस अवसर पर निर्वाचन अधिकारी शशिपाल शर्मा ने कहा कि ये स्वयंसेवी विद्यार्थी 12 नवंबर को मतदान केंद्रों पर आम मतदाताओं की मदद के अलावा आवश्यकता के अनुसार अन्य सेवाएं भी प्रदान करेंगे। निर्वाचन अधिकारी ने स्वयंसेवी विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे आम मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए भी प्रेरित करें, ताकि विधानसभा चुनाव में मतदान की प्रशितता बढ़ाई जा सके।
    इस अवसर पर स्वीप कार्यक्रम की नोडल अधिकारी गीता मरवाहा, बड़सर स्कूल के प्रधानाचार्य जगदेव सिंह ढटवालिया, उपमंडल कार्यालय से सोनिका और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here