ग्राम पंचायत बामटा और पंचायत राजपुरा में कलाकारों ने सरकार की योजनाओं के बारे किया जागरूक

0
9

बिलासपुर 9 फरवरी: नटराज सांस्कृतिक कलामंच घुमारवीं के कलाकारों ने ग्राम पंचायत बामटा और राजपुरा में गीत संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
कलाकारों ने जानकारी दी कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय 35 हजार रुपये से कम हो तथा आई.टी.आई. तथा प्रशिक्षण केन्द्र से प्रशिक्षण प्राप्त किया हो, को स्वरोजगार हेतू सिलाई मशीन व अन्य उपकरण खरीदने के लिए सहायता राशि प्रदान की जाती है। अंतर्जातीय विवाह योजना के अंतर्गत प्रोसाहन स्वरूप 50 हजार रुपये प्रदान किए जाते है।
इसके अतिरिक्त हिम केयर योजना तथा सहारा योजना के बारे में भी जागरूक किया।  
इस मौके पर नटराज कलामंच के कलाकार नीलकमल, पवन, श्याम, प्रकाश, पवन कौंडल, कौशल्य, काव्या, रीना, फूला चन्देल, अमन प्रीत कौर आदि कलाकारों ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दी।
इस अवसर पर बामटा पंचायत प्रधान विक्रम, वार्ड सदस्य राजेन्द्र, राजपुरा प्रधान हेमा देवी, उप प्रधान सत देव, वार्ड पंच अनिता, लीला उपस्थित रहे।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here