[metadata element = “date”]
संसद के मॉनसून सत्र का आज नौवां दिन है. राज्यसभा में आज विपक्षी दलों के 8 सांसदों के निलंबन का मुद्दा उठा. विपक्ष सभापति के फैसले का विरोध कर रहा है. निलंबित होने वाले सभी सांसद रातभर संसद परिसर में धरने पर बैठे रहे. राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश सिंह ने निलंबित सांसदों से मुलाकात की.
सपा सांसद रामगोपाल यादव ने हंगामे पर कहा कि सरकार ने संयम से काम लिया. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोगों से गलती हुई है और जो बड़े होते हैं, उनका दिल बड़ा होना चाहिए. उन्हें माफ करना चाहिए. उनका निलंबन रद्द किया जाए. मैं सभी सांसदों की तरफ से माफी मांगता हूं.
राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश सिंह ने आज निलंबित सांसदों से मुलाकात की और उन्हें चाय दी. पीएम मोदी ने अब इसे लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि जिन सांसदों ने कुछ दिन पहले हमला किया और उन सांसदों से जाकर मुलाकात करना और चाय देना दिखाता है कि हरिवंश जी कितने विनम्र हैं. ये उनका महानता दिखाता है.