मुख्यमन्त्री स्वावलंबन योजना के अन्तर्गत जिला उद्योग केन्द्र बिलासपुर में वर्ष 2020-21 की चैथी जिला स्तरीय बैठक, उपायुक्त रोहित जम्वाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कुल 21 ऋण प्रकरण जिला स्तरीय समीति के समक्ष अनुमोदन हेतु रखे गए, जिनमें से समीति द्वारा सभी प्रकरणों को समीक्षा करने के बाद अनुमोदित कर दिया गया। जिनकी कुल परियोजना लागत 2.54 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है, जिसमें 1.18 करोड़ रुपये का अनुदान बैकों द्वारा ऋण प्रकरण स्वीकृत किये जाने के पश्चात दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 180 ऋण प्रकरण बैंकों द्वारा स्वीकृत किये गए जिनमें 35 करोड़ रुपये का निवेश तथा 7.96 करोड़ रुपये की अनुदान राशि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अब तक जिला में कुल 89 इकाईयां स्थापित हो चुकी हैं जिनमें 3.30 करोड़ की अनुदान राशि प्रदान की जा चुकी है।
उपायुक्त ने बैंको से कहा कि मुख्यमन्त्री स्वावलंबन योजना में अब सरकार द्वारा 10 लाख रुपये तक के माल वाहक एवं मोबाईल फूड वैन भी शामिल किए गए है। उन्होंने कहा कि बैंक अपने स्तर पर भी लोगों को इस बारे में जागरूक करे।