केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के मुगल रोड, गुलमर्ग और द्रास में रविवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई। इसको देखते हुए एहतियातन मुगल रोड पर यातायात की आवाजाही को बंद कर दिया गया है। हिमाचल में दोपहर बाद से रोहतांग सहित लाहौल के घेपन पीक, लेडी आफ केलांग, मुलकिला, नीलकंठ, कुगती पास के अलावा शिकराअप की पहाड़ियों पर बर्फ के फाहे गिरे। सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण और लद्दाखियों की लाइफ लाइन कहे जाने वाले श्रीनगर-लेह हाईवे पर लद्दाख के प्रवेश द्वार द्रास सेक्टर में श्रीनगर लेह हाइवे पर हिमपात के लगातार जारी रहने की सूरत में जोजिला दर्रा बंद होने के आसार बन गए हैं।
सामान्य रूप से जोजिरा दर्रा नवंबर माह में बंद होता है। पहले ही सीजन में निर्धारित समय से पहले बर्फबारी का असर जोजिला दर्रे पर 14.2 किमी लंबी सुरंग के निर्माण पर पड़ सकता है।