खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने पशु चिकित्सालय उपमण्डल घुमारवीं में विभिन्न पंचायतों के पशु पालकों को बकरी चारे के 65 बैग और 11 मिनी किटें डेयरी किसानों को वितरित की।
कार्यक्रम में लगभग 60 किसानों ने भाग लिया। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए राजिन्द्र गर्ग ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पशु पालकों के कल्याणकारी अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने पशु पालकों को इन योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया। उन्होंने आने वाली पीढ़ियों की बेहतरी के लिए शून्य बजट खेती और देसी गायों के पालन पर बल दिया। उन्होंने किसानों को अपनी आर्थिकी में सुधार लाने के लिए खेती-बाडी, पशु पालन और बागवानी में रूचि लेने की सलाह दी।
वरिष्ठ बैटरनरी अधिकारी डाॅ. के.एल. शर्मा ने पशु पालन विभाग द्वारा पशुपालकों के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने किसानों को आर्थिकी में सुधार लाने तथा योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड बनाने का आग्रह किया।