कोर्ट में लगाई तलाक की अर्जी, टीना डाबी और अतहर होंगे जुदा

0
12

सिविल सर्विस परीक्षा में टॉपर रही टीना डाबी और अतहर ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया है.IAS टॉपर टीना डाबी और अतहर ने जयपुर की एक कोर्ट में आपसी सहमति से तलाक की अर्जी डाली है. सिविल परीक्षा में टॉपर रहीं टीना और अतहर की लव स्टोरी काफी सुर्खियों में रही थी दोनों ने 17 नवंबर को जयपुर की एक फैमिली कोर्ट में आपसी सहमति से तलाक की अर्जी डाली है. सिविल परीक्षा में टॉपर रहीं टीना और अतहर की लव स्टोरी काफी सुर्खियों में रही थी. अब दोनों के रिश्तों में खटास आ गई है. टीना वित्त विभाग में संयुक्त सचिव और आमिर सीईओ ईजीएस के पद पर कार्यरत हैं.अर्जी में दोनों की तरफ से कहा गया है कि अब हम आगे साथ नहीं रह सकते हैं. दोनों ने साल 2018 में शादी की थी!.अतहर ने भी साल 2015 में सिविल सर्विस परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल की थी.2015 की यूपीएससी टॉपर रहीं टीना डाबी ने जम्मू कश्मीर के अतहर आमिर उल शफी खान के साथ शादी रचाई थी.

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here