धर्मशाला : 24 मई को 46 स्थानों पर होगा 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण: राकेश प्रजापति

0
7
kangra-news
Dharamshala: Vaccination of people in the age group of 18 to 44 years will be done at 46 places on 24 May: Rakesh Prajapati

कोविन पोर्टल और आरोग्य सेतु ऐप पर अपॉइंटमेंट मिलने पर ही पहुंचे टीकाकरण केन्द्र

उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने आज यहां बताया कि 24 मई को जिला कांगड़ा में 46 स्थानों पर 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण होगा। उन्होंने कहा कि 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के केवल उन्हीं लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा, जिन्हें कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतू ऐप पर पंजीकरण के आधार पर टीकाकरण के लिए अप्वाइंटमेंट मिल चुकी है।
उन्होंने उन्होंने 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों से आग्रह किया है, कि वे निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही टीकाकरण के लिए टीकाकरण केंद्र पर जाएं, क्योंकि बिना निर्धारित शेड्यूल के टीकाकरण नहीं किया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि इस महीने 24 मई, 27 मई और 31 मई को वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि भवारना ब्लॉक के तहत सीएच भवरना, सीएचसी धीरा, डाडासिबा ब्लॉक के तहत सीएच डाडासिबा, ईएसआई टैरेस, सीएचसी पीरसलूही, पीएचसी ढलियारा, फतेहपुर ब्लॉक के तहत सीएच फतेहपुर, सीएच रेहन, पीएचसी धमेटा, पीएचसी राजा का तालाब, गंगथ ब्लॉक के तहत सीएच नूरपुर, सीएचसी गंगथ, पीएचसी जसूर, एमसीएच सदवां, सीएचसी खैरियां, गोपालपुर ब्लॉक के तहत रोटरी भवन पालमपुर, सीएचसी गोपालपुर, पीएचसी पंचरुखी, पीएचसी बनूरी, पीएचसी कंडबाड़ी, इन्दौरा ब्लॉक के तहत सीएच इंदौरा, पीएचसी पराल, ज्वालामुखी ब्लॉक के तहत सीएच ज्वालामुखी, सीएचसी मझीण, पीएचसी भटोली फकोरियां, पीएचसी बनखंडी, पीएचसी लगरू, महाकाल ब्लॉक के तहत सीएच बैजनाथ, सीएच चढियार, पीएचसी सरीमोलग, पीएचसी मझीण, नगरोटा बगवां ब्लॉक के तहत सीएच नगरोटा बगवां, पीएचसी सेराथाना, पीएचसी कंडी, नगरोटा सूरियां ब्लॉक के तहत सीएच नगरोटा सूरियां, सीएच जवाली, एमसीएच कोटला, शाहपुर ब्लॉक के तहत सीएच/ आईटीआई शाहपुर, पीएचसी दरीणी, सामूदायिक भवन धर्मशाला, थुरल ब्लॉक के तहत सीएच थुरल, सीएच जयसिंहपुर, तियारा ब्लॉक के तहत एमसीएच तियारा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़ी, पीएचसी तकीपुर, टंडन क्लब कांगड़ा तथा लाईब्रेरी टांड़ा में 18 से 44 साल के बीच के लोगों का टीकाकरण किया जायेगा।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here