धर्मशाला: आजादी का अमृत महोत्सव के तहत वॉक्थॉन, साइक्लॉथॉन तथा मैराथॉन होगी आयोजित: प्रदीप ठाकुर.

0
13
dharmashaala-Pradeep-Thakur-Tatkalsamachar.com
Dharamsala: Walkathon, Cyclothon and Marathon will be organized under Amrit Mahotsav of Azadi: Pradeep Thakur.

धर्मशाला 28 सितम्बर: आज़ादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आज धर्मशाला स्मार्ट सिटी के प्रबंधक निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यतः एक से तीन अक्तूबर, 2021 तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।


  उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव भारत सरकार की एक पहल है जो प्रगतिशील भारत के 75 साल और इसके लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को मनाने के लिए है। आजादी का अमृत महोत्सव की आधिकारिक यात्रा 12 मार्च, 2021 को शुरू हुई, जिसने हमारी स्वतन्त्रता की 75वीं वर्षगांठ के लिए 75 सप्ताह की विपरीत गिनती शुरू की और 15 अगस्त, 2022 को एक वर्ष के बाद समाप्त होगी।


  ठाकुर ने बताया कि 30 सितम्बर, 2021 को महिला सशक्तिकरण एवं जूनियर साईकल प्रतियोगिता, 01 अक्तूबर, 2021 को वॉक्थॉन, 02 अक्तूबर को साइक्लॉथॉन तथा 03 अक्तूबर को मैराथॉन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना है। इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।


  उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रतियोगिताओं का पंजीकरण आरम्ीा हो चुका है। इच्छुक प्रतियोगी अपना पंजीकरण करवाने दूरभाष नम्बर 01892-226075, 9418752905 तथा ीजजचरूध्ध्कींतंउेींसंेउंतजबपजलण्पद पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here