
[metadata element = “date”]
कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण 171 दिन निलंबित रहीं दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन और पिंक लाइन पर सीमित सेवाएं बुधवार को बहाल कर दी गईं. जिसके बाद अब रेड लाइन (रिठाला-शहीद स्थल) की सेवा भी बहाल कर दी गयी है. इसके साथ ही येलो लाइन (समयपुर बादली-हुडा सिटी सेंटर), ब्लू लाइन (द्वारका Sec21-नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी / वैशाली), पिंक लाइन (मजिलिस पार्क-शिव विहार), ग्रीन लाइन (कीर्ति नगर / इंद्रलोक से ब्रिगेडियर होशियार सिंह) और वायलेट लाइन (कश्मीरी गेट-राजा नाहर सिंह) भी चालू कर दी गयी है.
दिल्ली मेट्रो की और से जानकारी दी गयी है कि रेड लाइन (रिठाला-शहीद स्थल), येलो लाइन (समयपुर बादली-हुडा सिटी सेंटर), ब्लू लाइन (द्वारका Sec21-नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी / वैशाली), पिंक लाइन (मजिलिस पार्क-शिव विहार), ग्रीन लाइन (कीर्ति नगर / इंद्रलोक से ब्रिगेडियर होशियार सिंह) और वायलेट लाइन (कश्मीरी गेट-राजा नाहर सिंह) भी अब चालू कर दी गयी है.
दिल्ली मेट्रो रेल निगम के प्रबंध निदेशक ने यह भी कहा कि महामारी के समाप्त होने के बाद फिर से टोकन का उपयोग किए जाने की योजना है, लेकिन हमारा प्रयास है कि इसे धीरे-धीरे हटाया जाए और स्मार्टकार्ड अधिक से अधिक उपयोग में लाया जाए.