DC-11 तथा Health- 11 के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन। डीसी 11 की टीम मैच की विजेता रही।

0
1

आज दिनांक 25-12-2024 को क्रिसमस दिवस के उपलक्ष्य में 100-days Intensified Campaign for TB Elimination के अन्तर्गत जनभागीदारी के तहत ज़िला मंडी के पड्डल ग्राउंड में DC-11 तथा Health- 11 के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, जिसका उदघाटन माननीय उपायुक्त ज़िला मंडी श्री अपूर्व देवगन (भा० प्र० से०) द्वारा किया गया ।

 इस क्रिकेट मैच में उपयुक्त मंडी के अन्तर्गत आने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारीयों तथा कर्मचारियों व स्वस्थ्य विभाग के चिकित्सकों तथा स्वस्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया।

इस जनभागीदारी कार्यक्रम के तहत क्रिकेट मैच के साथ-साथ माननीय उपायुक्त ज़िला मंडी श्री अपूर्व देवगन (भा० प्र० से०) के द्वारा आये हुए सभी अधिकारीयों/कर्मचारियों तथा अन्य लोग जो भी वहाँ पर मौजूद थे को क्षय रोग को जड़ से खत्म करने को जन-जन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए शपथ  दिलाई गई।

 ज़िला क्षय रोग अधिकारी मंडी (डॉ अरिंदम रॉय) द्वारा सभी लोगों से अपील की गई, कि सभी जन अपने ज़िला को, प्रदेश को तथा देश को क्षय रोग से मुक्त करने करने के लिए हर सम्भव में अपना सहयोग प्रदान करें 

डीसी 11 की टीम मैच की विजेता रही।

हेमराज को मैंन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here