नारकण्डा में ठण्ड से ठिठुर रहे बेसहारा गौवंश को मिला आश्रय

0
11

गौसेवा आयोग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि कुछ समाचार पत्रों में ‘नारकण्डा में ठण्ड से ठिठुर रहे बेसहारा गौवंश’ शीर्ष से छपी खबर पर पशुपालन मंत्री विरेन्द्र कंवर के निर्देशों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पशुपालन विभाग द्वारा नारकण्डा से कुमारसैन तक के सभी बेसहारा गौवंश को रामपुर, दत्तनगर व नोगली में स्थित गौशालाओं में आश्रय प्रदान कर दिया गया है।

पशुपालन मंत्री एवं गौसेवा आयोग के अध्यक्ष विरेन्द्र कंवर ने इस कार्य के लिए त्वरित कार्यवाही करने हेतु उपाध्यक्ष गौसेवा आयोग अशोक शर्मा, एसडीएम रामपुर, कुमारसैन, निदेशक एवं सदस्य सचिव गौसेवा आयोग डाॅ. अजमेर डोगरा, उप-निदेशक डाॅ. सुनिल चैहान व उनके सहयोगी डाॅ. रूपेश शांडील, पशु चिकित्सा अधिकारी कुमारसैन उनके सहयोगी कर्मचारी डाॅ. सुरेश कपूर, निरजा श्याम, विशेश्वर नेगी, रामपुर, नोगली, दत्तनगर के सभी गौशाला संचालकों और समस्कत कर्मचारियों का इस सराहनीय व समयबद्ध कार्य के लिए धन्यवाद किया और भविष्य में इस तरह के सहयोग की अपेक्षा की।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here