देश में कोरोना केस 15 लाख के करीब, 24 घंटे में 47,704 नए केस

0
7

देश में कोरोना के मामले नित नए और डराने वाले रिकॉर्ड बना रहे हैं. तमाम कोशिशों के बाद भी हर रोज नए केस बढ रहे हैं. सोमवार को देश में एक बार फिर नए कोरोना केस का आंकड़ा 50 हजार के करीब जा पहुंचा. लेकिन दिल्ली और मुंबई से राहत की खबर है. यहां कोरोना के मामले घट रहे हैं. विश्व की बात करें तो अभी तक कुल 16,409,902 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं, 652,531 लोगों की जान जा चुकी है. कोरोना से जुड़े हर अपडेट के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.

देश में 15 लाख के करीब कोरोना मामले मंगलवार सुबह तक के आंकड़ों के मुताबिक भारत कुल कोरोना मरीजों की संख्या 15 लाख के करीब पहुंच गई है. जिसमें से 9.5 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं.
कुल एक्टिव केस- 496988
ठीक हो चुके मरीज- 952743     
कोरोना से कुल मौतें- 33425
24 घंटे में आए नए मामले- 47,704
24 घंटे में हुई मौत का आंकड़ा- 654
कुल कोरोना मामले- 14,83,157

छत्तीसगढ़ में 245 और लोग संक्रमित Chhattisgarh #Coronavirus Updates: छत्तीसगढ़ में 245 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ राज्य में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 7,863 हो गई है. राज्य में सोमवार को 228 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित दो लोगों की मृत्यु हुई है.

झारखंड के 3,704 लोग हुए ठीक झारखंड के 8,349 संक्रमितों में से 3,704 लोग अब तक ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. इसके अलावा 4,560 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है, जबकि 85 अन्य की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में राज्य में कुल 5,339 नमूनों की जांच की गई, जिनमें 457 नमूने संक्रमित पाए गए.

फरीदाबाद में 170 नए केस Faridabad #Coronavirus Updates: दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में सोमवार को कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 170 नए मामले सामने आए. अब तक जिले में इस महामारी से 124 मरीजों की मौत हो चुकी है. यहां संक्रमितों की संख्या 7931 पहुंच गई हैं, जबकि 6217 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं.

MP में संक्रमितों की संख्या 28,000 पार Madhya Pradesh #Coronavirus Updates: मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 789 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 28 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से नौ और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मृतकों की संख्या 820 हो गई है.  

प्रदेश में कुल 28,589 संक्रमितों में से अब तक 19,791 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 7,978 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. सोमवार को 659 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

राजस्थान में 1134 नए मामले, 9 मौतें Rajasthan #Coronavirus Updates: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से सोमवार को 9 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 633 हो गई है. राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 37,564 हो गई जिनमें से 9997 मरीजों का अभी इलाज चल रहा हैं.     राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है.

उत्तराखंड में कोरोना से 3 की मौत Uttrakhand #Coronavirus Updates: उत्तराखंड में कोरोना वायरस से 3 और लोगों की मौत हो गई जबकि सोमवार को 224 नए सामने आने के बाद पीडितों की संख्या बढ़कर 6328 हो गई. प्रदेश में महामारी से मरने वालों की संख्या अब 66 हो गई है. प्रदेश में अब तक कुल 3675 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और अभी 2549 मरीजों का इलाज चल है. प्रदेश में कोविड-19 के 38 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं.

मुंबई में घट रहे केसमुंबई में भी रोजाना नए केस घट रहे हैं. महाराष्ट्र  के कुल केस में मुबंई की हिस्सेदारी घट रही है. सोमवार को मुंबई में नए कोरोना  केस 1021  दर्ज किए गए. महाराष्ट्र में कुल केस 3,83,723 हैं. इनमें मुंबई का हिस्सा 1.1 लाख के करीब है. ये हिस्सेदारी करीब 29 फीसदी है जबकि अप्रैल के आखिर में महाराष्ट्र के 67 फीसदी मामले सिर्फ मुंबई से थे.

दिल्ली में दो महीने में सबसे कम 613 नए केस राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 613 नए मामले सामने आए, जो पिछले दो महीने में प्रतिदिन के मामलों में सबसे कम है. इन नए मामलों के बाद शहर में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 1,31,219 हो गई. यहां उपचाराधीन रोगियों की संख्या लगातार कम हो रही है और मरीजों के ठीक होने की दर 88 प्रतिशत हो गई है.

इससे पहले 26 मई को 412 मामले आए थे और उस समय मृतकों की संख्या 288 थी. उस वक्त संक्रमण के 14,465 मामले थे. इसके बाद 27 मई को 792 मामले सामने आए. इसी तरह 20 जुलाई को 954 और इसके अगले दिन 1,000 से ज्यादा मामले आए. रविवार को शहर में संक्रमण के 1075 नए मामले आए और सोमवार को यह आंकड़ा तीन अंकों में सिमट गया.

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here