हिमाचल प्रदेश में सेना के 9 और नेवी के 1 जवान समेत 69 लोग Corona संक्रमित

    0
    12

    शिमला. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में रविवार को 69 और लोगों के कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इनमें से 11 सैन्य बलों के जवान भी शामिल हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,704 हो गई है. वरिष्ठ अधिकरी ने बताया कि प्रदेश में अब तक 13 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई है. अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आरडी धीमान (RD Dhiman) ने बताया कि 69 संक्रमितों में से 27 सोलन, 11 मंडी, 10 शिमला, 8 कांगड़ा, 6 हमीरपुर, 4 चंबा, 2 बिलासपुर और 1 सिरमौर जिले के रहने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक, कांगड़ा जिले में सेना के 4 व नौसेना के एक जावन के साथ- साथ मंडी में भी आर्मी के पांच जवान संक्रमित मिले हैं.

    कांगड़ा के पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन ने बताया कि जिले में आए नये मामलों में 4 सेना, 1 नौसेना का जवान और 5 साल की एक बच्‍ची भी शामिल है. पुलिस अधीक्षक उमापति जामवाल ने बताया कि शिमला जिले के रामपुर अनुमंडल के दाकोलर में 8 मजूदरों में कोविड-19 होने की पुष्टि हुई. वहीं, मंडी में सेना के 5 जवान और 15 वर्षीय एक लड़की के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

    अब तक राज्य में 1,559 लोग संक्रमण से मुक्त
    धीमान ने बताया कि अब तक राज्य में 1,559 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि 15 संक्रमितों ने राज्य से बाहर पलायन किया है. उन्होंने बताया कि इस समय राज्य में 1,115 मरीज उपचाराधीन हैं. धीमान ने बताया कि सोलन जिले में सबसे अधिक 396 उपचाराधीन मरीज हैं. इसके अलावा सिरमौर में 167, कांगड़ा में 130, मंडी में 134, शिमला में 93, उना में 60, चंबा में 38, बिलासपुर में 36, हमीरपुर में 31, कुल्लू में 19 और किन्नौर में 11 मरीजों का इलाज चल रहा है.

    बता दें कि रविवार को खबर सामने आई थी कि मंडी जिले के सुंदरनगर (Sunder Nagar) की ग्राम पंचायत महादेव से संबंधित सेना (Army) में तैनात जवान व उसकी पत्नी के कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. साथ ही उनके बच्चे भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसमें 5 वर्षीय बेटा और 12 वर्षीय बेटी कोविड-19 पॉजिटिव (Positive) निकले हैं. मौके से दोनों बच्चों को कोरोना (Corona Positive) पाजिटिव आने के बाद माहौल गमगीन हो गया और मौके पर मौजूद दोनों बच्चे और उनकी दादी फूटफूट कर रोने लग गए थे.

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here