ऊना (22 दिसंबर)- जिला ऊना में कोरोना की टेस्टिंग और बढ़ाई जाएगी। यह जानकारी देते हुए आज उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि अभी तक प्रति सप्ताह लगभग 3000 टेस्ट किए जा रहे हैं, जिसे 5000 से अधिक करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए जिला ऊना के सभी विकास खण्डों में प्रतिदिन पंचायत, वार्ड व क्षेत्र के स्तर पर कोरोना टेस्ट किए जाएंगे। इस संबंध में सभी उप-मंडल अधिकारियों को संबंधित खंड चिकित्सा अधिकारी से परामर्श करके तुरन्त शैडयूल तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।