कांग्रेस अध्यक्ष अनिल ग्रोवर पर जानलेवा हमला

0
43
Congress-President-Anil-Grover
Strong criticism of the Lieutenant Governor for not allowing the proposed Congress's Dearness Hatao Maha rally in Delhi on December 12

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने नगर परिषद ठियोग के पार्षद ठियोग शहरी  कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल ग्रोवर पर हुए जानलेवा हमले पर चिंता प्रकट करते हुए प्रदेश में विगड़ती कानून व्यवस्था के लिए सरकार व प्रशासन को आड़े हाथ लिया है।उन्होंने कहा है कि ठियोग क्षेत्र में बढ़ता नशे का कारोबार व दिनों दिन बिगड़ती कानून व्यवस्था से यहां के लोगों में असुरक्षा व भय का खोफ बढ़ता जा रहा है।


राठौर ने ग्रोवर पर हुए जानलेवा हमले को लेकर आज डीजीपी संजय कुंडु को अवगत करवाया। उन्होंने डीजीपी से हमले के दोषियों को तुरंत पकड़ने और क्षेत्र के लोगों में सुरक्षा का भरोसा कायम करने के लिये कड़े कदम उठाने को कहा।उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में इस क्षेत्र में जिस प्रकार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है वह बहुत ही चिंता की बात है।


राठौर ने कहा कि नगर परिषद के कांग्रेस पार्षद पर हुआ जानलेवा हमले की पूरी तरह निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।उन्होंने आरोप लगाया कि समाज विरोधी तत्वों को सरकार का सरंक्षण है इसलिए उन्हें कानून का कोई डर नही है।उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए जो उपद्रव फैला कर लोगों में भय फैलाने की कोशिश कर रहें है।उन्होंने कहा कि पिछले दिनों भी यहां एक हत्या का मामला भी पाया गया था।इससे भी इस क्षेत्र में लोगों में भय फैला हुआ है।


राठौर ने कहा कि ठियोग शिमला का प्रवेश द्वार है,ऐसे में यहां कोई भी आपराधिक घटना होती है तो इसका भय का संदेश पूरे प्रदेश में जाता है।उन्होंने कहा कि यहां आपराधिक मामलों पर कड़ी नजर रखने की बहुत ही जरूरत है।यहां पुलिस की चौकसी बढ़ाने की बहुत ही जरूरत है।


डीजीपी संजय कुंडु ने राठौर को आश्वासन दिया है कि वह इस हमले की तुरंत जांच करवा कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करेंगे।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here